Business

India Can Likely Ban Perfumes And Dental Products For Pilots And Crew Members During Flight Know Reason

Flight New Rules: भारत में पायलटों और फ्लाइट क्रू मेंमबर्स के परफ्यूम के इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. नागर विमानन महानिदेशालय यानी (DGCA) ने यह प्रस्ताव रखा है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो उड़ान के दौरान पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को परफ्यूम लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी. जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे उनके ऊपर DGCA कार्रवाई कर सकता है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार परफ्यूम के अलावा उन दवाओं और माउथवॉश के प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगाई जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें अल्कोहल मौजूद होता है. इन प्रोडक्ट्स के कारण ब्रेथलाईजर टेस्ट पर असर दिख सकता है.

मेडिकल टेस्ट के तरीके में होने जा रहा बदलाव-

नागर विमानन महानिदेशालय ने हाल ही में अपने मेडिकल टेस्ट के तरीके में बदलाव का प्रस्ताव रखा है. इससे पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए शराब सेवन की जांच प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है. DGCA ने अपने प्रस्ताव में यह कहा है कि अब क्रू मेंबर्स या पायलट किसी भी ऐसी दवा, परफ्यूम या डेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिसमें अल्कोहल मौजूद है. इस कारण टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है और इसके बाद उस कर्मचारी पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर कोई क्रू मेंबर इस तरह की दवा लेता है तो इसे इससे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी होगी.

परफ्यूम में बैन के पीछे क्या है कारण?

परफ्यूम में थोड़ी मात्रा में अल्कोहल मौजूद होता है. ऐसे में प्रस्तावित रिपोर्ट में यह साफ नहीं हो सका है कि क्या परफ्यूम में मौजूद थोड़ा अल्कोहल क्या ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट को प्रभावित कर सकता है. भारत में एयरलाइंस में पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए शराब से जुड़े रूल्स बहुत सख्त हैं. ऐसे में एयरलाइंस और DGCA दोनों इस टेस्ट को कैमरे की नजर में करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल! 3000 रुपये से महंगा मिल रहा गैस सिलेंडर, 31 फीसदी से ऊपर हुई मुद्रास्फीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *