कमाई का मौका! Oyo से लेकर टाटा तक 28 कंपनियां लेकर आ रहीं IPO, 38000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
<p style="text-align: justify;"><strong>Upcoming IPO:</strong> इस साल आईपीओ से इंडियन स्टॉक मार्केट गर्म है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश किया है. अबतक वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आईपीओ बिक्री के लिए पेश हुए हैं. इसके अलावा 28 कंपनियां वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में शेयर बाजार में एंट्री के लिए तैयार हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">28 कंपनियों के आईपीओ से 38 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. पीटीआई ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इसके अलावा 41 कंपनियां 44 हजार करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों का आने वाला है आईपीओ </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरी छमाही के दौरान आने वाले आईपीओ में ओयो, टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएनके इंडिया, डोम इंडस्ट्रीज, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, ईपैक ड्यूरेबल्स, बीएलएस ई—सर्विसेज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सेलो वर्ल्ड, आरके स्वामी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, गो डिजिट इंश्योरेंस जैसे प्रमुख कंपनियों की शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चुनाव से पहले लॉन्च होंगे कई आईपीओ </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइम डेटाबेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव हल्दिया ने बताया कि भारतीय शेयर बाजारों में एंट्री की योजना बनाने वाली कुल कंपनियों में से तीन नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियां सामूहिक तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. गली छमाही में आम चुनावों के कारण रुकावट से पहले कई आईपीओ लॉन्च होने की संभावना है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ओयो का आईपीओ </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">निवेशक कुछ कंपनियों के आईपीओ पर ज्यादा फोकस हैं. ओयो आईपीओ के जरिए 8,300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही है. पहले ये योजना 8,430 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 7,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 1,430 करोड़ रुपये बिक्री की पेशकश शामिल थी, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी वैल्यूएशन और इश्यू का साइज कम करेगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>टाटा टेक आईपीओ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">टाटा ग्रुप 19 साल बाद अपना पहला आईपीओ पेश होने वाला है. टाटा टेक आईपीओ से पहले टाटा ग्रुप ने 2004 में टीसीएस की लिस्टिंग की थी. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी है. कंपनी बिक्री पेशकश के तहत आईपीओ में 811 लाख शेयर पेश करने की उम्मीद है. आईपीओ 100 प्रतिशत बिक्री की पेशकश होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/crude-oil-jumps-around-5-per-cent-amid-israel-hamas-war-new-crisis-in-middle-east-2510886">Israel-Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले से कच्चे तेल में उबाल, एक झटके में 5 फीसदी चढ़ गए भाव</a></strong></p>