Business

Share Market Opening On 9 October Domestic Indices Starts With Big Loss Amid War In Middle East

Share Market Opening on 9 October: पश्चिम एशिया में हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में शुरू हुए युद्ध का असर व्यापक हो रहा है. हमले के बाद आज पहली बार खुले बाजार ने शुरुआत में ही गोता लगा दिया. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट का शिकार हो चुके हैं.

सेंसेक्स 470 अंक से ज्यादा की गिरावट क साथ खुला. सुबह के 9:20 बजे सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर 65,500 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी करीब 170 अंक लुढ़ककर 19,485 अंक से भी नीचे आ चुका था.

पहले से मिल रहे थे ये संकेत

प्री-ओपन सेशन में बाजार भारी गिरावट के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़का हुआ था, जबकि निफ्टी भी करीब 1 फीसदी के नुकसान में था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 30 अंक गिरा हुआ था. ये सारे संकेत बता रहे थे कि आज बाजार की शुरुआत घाटे वाली हो सकती है.

मिला-जुला रहा पिछला सप्ताह

घरेलू बाजार के लिए पिछला सप्ताह मिला-जुला साबित हुआ था. बाजार में शुरुआत में गिरावट देखी गई थी, जबकि अंतिम दो दिनों में बाजार वापसी करने में सफल रहा था. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 365 अंक मजबूत होकर 66 हजार अंक के पास बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने करीब 110 अंकों की छलांग लगाई थी और 19,655 अंक के पास पहुंच गया था.

वैश्विक बाजारों का ऐसा है हाल

वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार फायदे में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.87 फीसदी की तेजी रही थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.60 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 1.18 फीसदी की रैली आई थी. इजरायल पर हमास का हमला शुक्रवार को अमेरिकी बाजार के बंद होने के बाद हुआ, ऐसे में अमेरिकी बाजार का रिएक्शन आज ही पता चल सकेगा.

आज के कारोबार में एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है. जापान का निक्की 0.26 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग के हैंगसेंग में तूफान की चेतावनी के बाद बाजार को बीच में ही बंद कर दिया गया है.

शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर लुढ़के

आज के कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयरों की शुरुआत खराब रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 रेड जोन में खुले. शुरुआती सेशन में सिर्फ एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर ही ग्रीन जोन में हैं. दूसरी ओर टाटा स्टील और एनटीपीसी में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर भी भारी नुकसान में हैं.

ये भी पढ़ें: इजरायल पर हमास के हमले से कच्चे तेल में उबाल, एक झटके में 5 फीसदी चढ़ गए भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *