Petrol-Diesel Rate Update On 4th October 2023 Know Fuel Price Of Noida To Rajasthan
Petrol Diesel Price: देश के सभी शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी हो चुके हैं. तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमत जारी कर दी हैं. देश की राजधानी समेत ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट समान हैं. हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल चुके हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के दाम 92.76 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल प्राइस 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर है.
दूसरी ओर कच्चे तेल का दाम इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.21 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 89.42 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल बिना किसी बदलाव के 91.05 डॉलर प्रति बैरल पर है.
कहां बदल गए पेट्रोल और डीजल के रेट्स
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये लीटर और डीजल 89.94 रुपये लीटर बिक रहा है. सात पैसे घटकर प्रयागराज में पेट्रोल 97.17 रुपये ओर डीजल 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में ईंधन की कीमत 60 पैसे कम हुई है. यहां एक लीटर पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये बिक रहा है. गोरखपुर में 34 पैसे बढ़कर पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के अजमेर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 13 पैसे कम होकर 108.07 रुपये और डीजल 93.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर के ईंधन रेट
HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर ईंधन के रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर ईंधन की नई कीमत का पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें