World Cup 2023: भारत में हो रहे World Cup में दिखेगा स्पिनर्स का बोलबाला,Allrounders पर रहेगी नजरें|
<p>5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। 1987 में वर्ल्ड कप पहली बार इंग्लैंड के बाहर भारत-पाकिस्तान में खेला गया था। 1996 और 2011 में भी वर्ल्ड कप की सफल मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप ने की थी।</p>