Business

थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज


Image Source : INSTAGRAM
Thalapathy Vijay film leo new poster

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक थलपति विजय इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘लियो’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से फिल्म का एलान हुआ है, तभी से फैंस इसकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर और गानों ने फैंस के बीच इसके ट्रेलर को लेकर जबर्दस्त बज बना दिया है। लेकिन फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

नए पोस्टर के साथ विजय ने किया  ‘लियो’ के ट्रेलर रिलीज का एलान

हाल ही में विजय ने सोशल मीडिया पर ‘लियो’ का नया पोस्टर जारी कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया है। सामने आए इस नए पोस्टर में  विजय को जंगली जानवर के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है। बर्फीली पहाड़ी के बीच विजय का ये दमदार पोस्टर फैंस की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल हाई कर रहा है। वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए विजय ने बताया है कि फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। जी हां, महज दो दिन बाद फैंस के बीच ‘लियो’ का ट्रेलर आने वाला है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट जरुर बढ़ गई होगी।  

इस दिन रिलीज होगी ‘लियो’

बता दें कि ‘लियो’ में विजय के साथ संजय दत्त खलनायक के रूप में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में त्रिशा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद जैसे कई कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के लिए संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है और मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी के हेड हैं। पैन इंडिया तमिल फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। 

 

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कराया अपने सपनों के महल का टूर, बेहद खूबसूरत है कपल का ड्रीम होम

अक्षय कुमार ने तैयार कर रखा है परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए खास तोहफा, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट

विवेक ओबरॉय के साथ करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस ने किया फिल्म प्रोड्यूसर को गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *