Business

India Squad Match Schedule Top Performers Cricket World Cup 2023 Latest Sports News

Team India At World Cup: भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने उतरेगी. दरअसल, पिछले 10 सालों से भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भारतीय टीम टॉप पर काबिज पर है. पिछले दिनों भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.

विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा टॉप पर…

भारत के लिए मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. अब तक विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 13083 रन बनाए हैं. विराट कोहली की एवरेज 57.38 रही है. इसके अलावा विराट कोहली ने 47 शतक जड़े हैं. साथ ही 66 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें तो मौजूदा खिलाड़ियों में रवीन्द्र जडेजा ने भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. अब तक रवीन्द्र जडेजा ने वनडे मैचों में 204 विकेट लिए हैं.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल-

8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर:  भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु

अब तक वर्ल्ड कप में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

1975: ग्रुप स्टेज

1979: ग्रुप स्टेज

1983: चैंपियंस

1987: सेमीफ़ाइनल

1992: राउंड-रॉबिन स्टेज

1996: सेमीफ़ाइनल

1999: सुपर सिक्स

2003: उपविजेता

2007: ग्रुप स्टेज

2011: चैंपियंस

2015: सेमीफ़ाइनल

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें-

ODI World Cup 2023: विश्व कप में शुभमन गिल भारत के लिए क्यों होंगे बेस्ट ओपनर, आंकड़ों ने दिया जवाब

Asian Games 2023: भारत को लॉन्ग जंप और 4×400 मीटर रेस में मिला सिल्वर, पदकों की संख्या हुई 60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *