Business

Asian Games 2023 India Secure A Medal In The Women’s Doubles Table Tennis Event After Reaching Semi Final

Asian Games 2023: चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के सातवें दिन भी भारत का अब तक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. टेबल टेनिस के महिला डबल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पदक पक्का कर लिया है. भारत की तरफ से इस इवेंट में सुतीर्था और अहकिया की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 रैंकिंग जोड़ी चीन की मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने इस मैच की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए पहले 2 सेटों में 11-5 और 11-5 से जीत हासिल करने के साथ अहम बढ़त बना ली थी. इसके बाद तीसरे सेट में उन्हें 11-5 से हार का सामना करना पड़ा. सुतीर्था और अहकिया की जोड़ी ने चौथे सेट में शानदार वापसी करते हुए चीन की जोड़ी को 11-9 से मात देने के साथ देश के लिए इस इवेंट में भी पदक पक्का कर दिया.

भारत अभी तक 19वें एशियाई खेलों में आधिकारिक तौर पर कुल 36 पदक जीत चुका है, जिसमें 10 गोल्ड के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इसके अलावा अन्य कई स्पर्धाओं में पदक पक्के हो चुके हैं, जिसमें कम से कम ब्रॉन्ज मेडल मिलना तय माना जा रहा है. अब तक सर्वाधिक पदक भारत ने शूटिंग और रोइंग के इवेंट्स में जीते हैं.

स्क्वैश टीम ने भी दिखाया कमाल, पाकिस्तान को दी गोल्ड मेडल मैच में मात

19वें एशियाई खेलों में भारत के लिए सातवां दिन भी काफी शानदार रहा है जिसमें सुबह टेनिस के मिश्रित युगल के फाइनल में बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं पुरुष स्क्वैश टीम ने भी अपने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से मात देने के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर भी कब्जा किया.

 

यह भी पढ़ें…

Watch: ‘माही भाई I Love You’, फैन की इस पुकार पर एमएस धोनी ने क्या दिया जवाब, वीडियो में जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *