Asian Games Sift Kaur Win 5th Gold Medal For India By 50 Meter Rifle Event While Ashi Chouksey Won Bronze
Asian Games 2023, Sift Kaur Gold: भारत के खाते में एक और गोल्ड जुड़ गया है. सिफ्ट कौर ने 50 मीटर रायफल इवेंट के ज़रिए देश को पांचवां गोल्ड दिलवाया है. वहीं इवेंट में चीन ने दूसरे नंबर पर रहेकर सिल्वर अपने नाम किया. जबकि भारत की आशी 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहेकर ब्रॉन्ज अपने नाम करने में कामयाब रहीं. यह आज यानी चौथे दिन भारत का दूसरा गोल्ड है.
सिफ्ट कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिल्वर से चूकीं आशी
50 मीटर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफ्ट कौर ने 469.6 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने चाइना की झांग किओंग्यू को पछाड़ा, जिन्होंने 462.3 का स्कोर किया था. इस तरह से सिफ्ट ने बड़े मार्जिंग से गोल्ड अपने नाम किया. वहीं आशी चौकसी ने 451.9 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया. आशी के खराब शॉट ने उन्हें सिल्वर से दूर कर दिया, जिसके बाद उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष होना पड़ा.
भारत के लिए आया पांचवां गोल्ड
धीरे-धीरे भारत के लिए गोल्ड मेडल्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. सिफ्ट कौर ने भारत के लिए ओवरऑल 5वां और चौथे दिन दूसरा गोल्ड जीता. इससे पहले 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की महिला टीम ने गोल्ड जीता था, जो देश का ओवरऑल चौथा और आज का पहला गोल्ड था.
निशानेबाज़ी में ही आया था पहला गोल्ड
एशियाई खेलों में भारत का पहला गोल्ड निशानेबाज़ी में ही आया था. भारत ने दूसरे दिन पहला गोल्ड जीता था. इसके बाद देश को दूसरा गोल्ड महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने दिलवाया था. फिर तीसरा गोल्ड घुड़सवार टीम के ज़रिए आया था. वहीं आज अब तक भारत को दो गोल्ड मिल चुके हैं. आज भारत को शूटिंग में ही दोनों गोल्ड मेडल्स हासिल हुए हैं. पहले मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने कमाल किया और फिर सिफ्ट कौर दूसरा गोल्ड दिलवाया.
ये भी पढ़ें…