Business

Rohit Sharma On Indian Cricket Team And Shubman Gill World Cup 2023 Latest Sports News

Rohit Sharma On Shubman Gill: शनिवार को भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तैयारी और शुभमन गिल की फिटनेस पर प्रतिक्रिया दी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका…

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों का मूड शानदार है. हमारी तैयारी बेहतरीन है, हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की फिटनेस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल सौ फीसदी फिट नहीं हैं. दरअसल, शुभमन गिल बीमार हैं. हमारी नजर शुभमन गिल पर की फिटनेस पर बनी हुई है.

दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए शुभमन गिल की फिटनेस परेशानी का सबब बना हुआ है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने जीता सोना, फाइनल में ईरान को पटखनी देकर रचा इतिहास

Asian Games 2023 Badminton: भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार जीता गोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *