Sourav Ganguly Said That He Made Rohit Sharma Captain Of Indian Team | सौरव गांगुली बोले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दावा किया है कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान उन्होंने बनाया था. सौरव गांगुली का कहना है कि उनकी वजह से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने. साल 2021 में रोहित शर्मा को विराट कोहली के स्थान पर लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. जनवरी 2022 में विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का एलान भी कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
जिस वक्त रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त हुए उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हुआ करते थे. रोहित शर्मा की कामयाबी पर सौरव गांगुी को बिल्कुल भी हैरानी नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा, ”रोहित शर्मा को मैंने टीम इंडिया का कप्तान बनाया. मैंने रोहित शर्मा का टैलेंट देखा है. मुझे रोहित शर्मा की कामयाबी को देखकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हो रही है.”
शानदार कप्तान साबित हो रहे हैं रोहित शर्मा
हालांकि सौरव गांगुली पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया का कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे. सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा, ”रोहित शर्मा कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन हमने साफ कर दिया कि आपको ही कप्तान बनाया जाएगा. रोहित शर्मा के सामने कप्तान नहीं बनने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रखा गया. आखिरकार रोहित शर्मा को मानना पड़ा और अब वह टीम इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं.”
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 70 परसेंट से ज्यादा मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही.