श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के पास कैसे बचा है टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका?
<p style="text-align: justify;">श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद नहीं हुए हैं. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के पास अभी भी टीम इंडिया में वापसी करने का मौका है. अगर ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के नाम पर विचार किया जा सकता है. इससे पहले बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन ऐसा नहीं होता है कि जिस खिलाड़ी का नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हो उस पर सिलेक्शन कमेटी विचार ना करे. स्पेशल केस में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जाता है. हालांकि इस स्थिति में इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से फिक्स सैलरी नहीं मिली है. मैच खेलने की स्थिति में इन खिलाड़ियों को मैच फीस दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घरेलू क्रिकेट को किया अनदेखा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर किया है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से लगातार नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत दी जा रही थी. लेकिन अय्यर और किशन ने इस बात को अनदेखा किया और इसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर होकर भुगतना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर टीम इंडिया में वापसी करने के बाद इस साल अय्यर और किशन 3 टेस्ट, 8 वनडे या फिर 10 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब होते हैं तो फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि ऐसी स्थिति में इन दोनों खिलाड़ियों की सी ग्रेड में ही जगह मिलेगी.</p>