Business

Dhruv Jurel & Sarfaraz Khan Will Be Included In Grade C If They Play In Dharamshala Test Sports News

Dhruv Jurel & Sarfaraz Khan BCCI Contract: आज बीसीसीआई ने अपना नया सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया. इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई नए चेहरों को पहली बार जगह मिली. जबकि नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अंजिक्य रहाणे के अलावा शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई. बहरहाल, पिछले दिनों इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने डेब्यू किया था. अब ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.

धर्मशाला टेस्ट के बाद जुरेल और सरफराज को मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट!

बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया. लेकिन अब दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा. अगर धर्मशाला टेस्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा. दोनों युवा बल्लेबाज ग्रेड सी का हिस्सा होंगे.

रांची टेस्ट में हीरो बनकर उभरे ध्रुव जुरेल

इससे पहले तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने अपने डेब्यू किया. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा छुआ. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 66 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 62 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. वहीं, रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को जीत दिलाई. पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में मुश्किल वक्त में शुभमन गिल संग बेहतरीन साझेदारी की. इस शानदार प्रदर्श के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें-

बीसीसीआई का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी, विराट-रोहित के अलावा ये खिलाड़ी भी कमाएंगे 7 करोड़ रुपये

T20I Fastest Century: नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने जड़ा सबसे तेज़ शतक, रोहित-मिलर समेत तमाम दिग्गजों को पछाड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *