IPL 2024: क्या विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से भी दूर रहेंगे?
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से भी दूरी बना सकते हैं. यह दावा भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की ओर से किया गया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि विराट कोहली शायद आईपीएल के 17वें सीजन में खेलते हुए नज़र नहीं आएं. इससे पहले विराट कोहली ने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसी उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही विराट कोहली मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. विराट कोहली फिलहाल लंदन में हैं और नेट प्रैक्टिस से भी दूरी बनाए हुए हैं. कोहली के आईपीएल खेलने पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ”क्या वो खेलेंगे, कुछ वजह तो है जो वो नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है वो आईपीएल नहीं खेलें. कोई वजह तो है ना. उसी वजह से चलते शायद वो आईपीएल भी नहीं खेलें.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों खड़ा हुआ नहीं खेलने का सवाल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले नाम वापस ले लिया था. शुरुआत में विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस ले लिया. हालांकि रांची टेस्ट शुरू होने से पहले विराट कोहली ने सीरीज से नाम वापस लेने की वजह को बयां किया. विराट कोहली ने बताया कि वो दूसरी बार पिता बने हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन अभी तक विराट कोहली इंडिया वापस नहीं आए हैं. आईपीएल नहीं खेलने की स्थिति में विराट कोहली का इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल में पड़ सकता है. हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है क्योंकि विराट कोहली जैसा प्लेयर इतना बड़ा टूर्नामेंट किसी हाल में मिस नहीं करना चाहेगा.</p>