Business

Asian Games के सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, क्या इन प्लेयर्स को मिलेगी जगह?


Image Source : GETTY
Ruturaj Gaikwad

Asian Games 2023 Semifinal: भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है। भारत ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 23 रनों से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश और मलेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। सेमीफाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। आइए जानते हैं, सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन। 

यशस्वी जायसवाल ने किया था कमाल 

क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी। नेपाल के खिलाफ मैच में यशस्वी ने धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया और वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। वहीं ऋतुराज ने 25 रनों का योगदान दिया। ऐसे में इन दोनों की ही जोड़ी सेमीफाइनल में मैदान पर दिखाई दे सकती है। 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

नेपाल के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और शिवम दुबे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में तीसरे नंबर के लिए तिलक वर्मा की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को उतारा जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। छठे नंबर पर स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। रिंकू ने नेपाल के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 35 रन बहनाए

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

क्वार्टरफाइनल में अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका मिला था। तब ये दोनों ही गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे बॉलर को उतार सकते हैं। ऐसे में आईपीएल में कमाल दिखाने वाले मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है। आर साई किशोर ने पिछले मैच में भी डेब्यू किया था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें इस मैच के लिए भी टीम में जगह मिल सकती है। 

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी,  जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आर साई किशोर। 

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *