Business

गजल गायक पंकज उधास का निधन, गम में डूबे सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
पंकज उधास के निधन पर सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी है। पंकज उधास के निधन की खबर सुन गायक सोनू निगम से लेकर नितिन गडकरी तक कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि-

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’

नितिन गडकरी ने लिखा, ‘मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी का निधन हमारे लिए बहुत समाचार दु:खद है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज जी ने अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।’

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, हम आपको कभी नहीं भूल पाएंगे… यह जानकर मेरा दिल बहुत रो रहा है कि आप नहीं रहे। शांति।’

योगी आदित्यनाथ ने पंकज उधास जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘प्रख्यात गायक, ‘पद्म श्री’ पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!’

मनोज मुन्ताशिर ने लिखा, ‘आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था गजल क्या होती है। मेरे जैसे हजारों को कविता और शायरी की तमीज सिखाने वाले पंकज उधास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था! अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे। ॐ शान्ति!’

गायक, संगीतकार और अभिनेता अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया पर पंकज उधास संग फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है कैप्शन में लिखा, ‘स्तब्ध करने वाली खबर…. संगीत जगत के दिग्गज और मेरे मित्र पंकज उधास का निधन। हम इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’

पंकज उधास के बारे में

पंकज उधास का जन्म गुजरात में राजकोट के पास चारखड़ी-जैतपुर में एक जमींदार चारण परिवार में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पंकज के पिता का नाम केशूभाई उधास था। पंकज के बड़े भाई भी सिंगर थे। मनोहर उधास बॉलीवुड में हिंदी पार्श्व गायक थे। उन्होंने पंकज से पहले ही बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली थी। उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास भी एक प्रसिद्ध गजल गायक हैं। सबसे पहले निर्मल ने ही गायकी की दुनिया में कदम रखा।

ये भी पढ़ें:

‘फूल और कांटे’ फेम मधु ने अजय देवगन संग बॉन्ड को लेकर किया खुलासा, बताया पुराना किस्सा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सवी-ईशान लड़ाई भूल हुए रोमांटिक, दुश्मन संग मस्ती करते आए नजर

JDJ 11 फिनाले में पहुंचते ही मनीषा रानी की चमकी किस्मत, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का मिला सपोर्ट

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *