IND vs ENG Score Live Updates Day 3 India vs England 4th Test Commentary Ranchi
IND vs ENG Score Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 353 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया अब बैटिंग कर रही है. भारत ने दूसरे दिन तक पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए थे. उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया. यशस्वी के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. यशस्वी ने 73 रनों की पारी खेली थी.
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. शुभमन 65 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. शुभमन के आउट होने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग करने पहुंचे. रजत ज्यादा देर टिक नहीं सके. वे 42 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. वहीं यशस्वी 117 गेंदों में 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.