Business

रात में सोते वक्त आता है पसीना? हो जाएं सावधान, कहीं इन बीमारियों की चपेट में तो नहीं हैं आप !

Night Sweats Signs: दिन में बाहर निकलने, ज्यादा काम करने या उमस की वजह से पसीना आना काफी नॉर्मल है. शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए ये जरूरी भी है लेकिन अगर पसीना ज्यादा निकले तो खतरनाक भी हो सकता है. खासकर बिना किसी मेहनत या ठंड के दिनों में. अगर रात में सोते समय आप पसीने से तरबतर हो जाते हैं आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत (Night Sweats Signs) भी हो सकता है. रात में सोते वक्त अचानक से पसीना आना किसी तरह के शारीरिक परिवर्तन की तरफ भी इशारा हो सकते हैं. आइए जानते हैं रात में सोते समय पसीना आना किन-किन खतरनाक बीमारियों के खतरे की घंटी हो सकती है…

 

कैंसर की संभावना

रात में बहुत ज्यादा पसीना आना कैंसर की बीमारी के संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कॉर्सिनॉइड ट्यूमर होने पर शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. वहीं, ल्यूकेमिया जैसी ब्लड कैंसर की स्थिति में रात में ज्यादा पसीना निकलता है. 

 

दिल की बीमारियां

रात में सोते समय अगर बहुत ज्यादा पसीना निकलता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा दिल की खराब सेहत की तरफ इशारा हो सकता है. इसके लिए अपना मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए ताकि हार्ट स्ट्रोक जैसी समस्याएं न होने पाए.

 

लो ब्लड शुगर

रात में अधिक पसीना निकलना लो शुगर लेवल का संकेत हो सकता है. हाइपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia) यानि ब्लड शुगर का लेवल कम होने से शरीर से तेज पसीना निकलता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो गंभीर समस्या हो सकती है.

 

संक्रामक बीमारी

संक्रमण के दौरान भी शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है. दरअसल, संक्रमण में शरीर बीमारियों से लड़ने की कोशिश करता है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, ऐसे में पसीना खूब निकलता है. इसलिए अगर सर्दी-जुकाम जैसे संक्रमण वाली बीमारियां ज्यादा दिन तक रहे तो सतर्क हो जाना चाहिए.

 

मेनोपॉज 

महिलाओं में मेनोपॉज के समय शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. दरअसल, यह ऐसा दौर है, जब शरीर कई तरह के हार्मोनल बदलाव से गुजरता है, जिससे शरीर असामान्य तौर से पसीना निकलता है.  

 

इन कंडीशन में निकलता है ज्यादा पसीना

इसके अलावा बहुत ज्यादा तनाव, स्मोकिंग और गलत खानपान की वजह भी शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. इसलिए जब असामान्य रूप से पसीना निकले तो इस पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे में डॉक्टर से जाकर मिलना चाहिए. उनकी सलाह के अनुसार सावधानियां बरतनी चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *