Business

IPL 2024 Schedule Start Date Venue Delhi Capitals Home Ground General Election Impact

IPL 2024 Schedule: BCCI ने गुरुवार (22 फरवरी) को आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया. 22 मार्च से दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का नया सीजन शुरू होगा. पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच खेला जाएगा. CSK के होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में यह मैच आयोजित होगा.

इस बार आईपीएल शेड्यूल के साथ कुछ दिलचस्प बाते हैं. दरअसल, इस बार पूरा आईपीएल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. अभी केवल 21 मैचों का शेड्यूल सामने आया है. BCCI ने 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच का ही शेड्यूल दिया है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी केवल 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है. माना जा रहा है कि 10 अप्रैल से लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग शुरू हो सकती है.

इस शेड्यूल की सबसे बड़ी बात यह रही कि दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड वाइजैग यानी विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को बनाया गया है. यह फैसला भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही लिया गया है. हो सकता है कि वोटिंग के प्रथम चरण में दिल्ली में चुनाव हो जाएं और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी बचे हुए मुकाबले अपने होम ग्राउंड यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेले.

17 दिनों में किसके हिस्से कितने मैच?

सामने आए शेड्यूल के तहत शुरुआती 17 दिनों के दौरान 10 शहरों में सभी 10 टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले जाएंगे. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की टीम सबसे ज्यादा यानी 5-5 मैच खेलेगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्से महज तीन मैच आएंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ जब देश में आचार संहिता लागू होगी और चुनाव की तारीखें सामने आएंगी. इसके बाद आईपीएल के बाकी मुकाबलों का शेड्यूल जारी होगा. आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह 74 मैच खेले जाएंगे. यानी अभी 53 मैचों का शेड्यूल आना बाकी है.

ऐसा है 21 मैचों का शेड्यूल























मार्च 23 पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स मोहाली
मार्च 23 कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता
मार्च 24 राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जायंट्स जयपुर
मार्च 24 गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस अहमदाबाद
मार्च 25 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पंजाब किंग्स बेंगलुरु
मार्च 26 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस चेन्नई
मार्च 27 सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस हैदराबाद
मार्च 28 राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स जयपुर
मार्च 29 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइटराइडर्स बेंगलुरु
मार्च 30 लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स लखनऊ
मार्च 31 गुजरात टाइटंस सनराइजर्स हैदराबाद अहमदाबाद
मार्च 31 दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स विशाखापत्तनम
अप्रैल 1 मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स मुंबई
अप्रैल 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स बेंगलुरु
अप्रैल 3 दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइटराइडर्स विशाखापत्तनम
अप्रैल 4 गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स अहमदाबाद
अप्रैल 5 सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद
अप्रैल 6 राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जयपुर
अप्रैल 7 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
अप्रैल 7 लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस लखनऊ

यह भी पढ़ें…

WPL 2024 Opening Ceremony: शाहिद कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन तक, WPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा; जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *