Business

Rehan Ahmed Withdrawn From England Test Squad Ahead Of Ranchi Test IND Vs ENG

England Test Squad: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों के बाद 2-1 से पिछड़ चुकी इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद को अचानक अपने घर वापस लौटना पड़ा है. वह अब आखिरी टेस्ट मैच में भी नजर नहीं आएंगे.

रेहान अहमद को निजी कारणों के चलते ब्रिटेन वापस लौटना पड़ा. पारिवारिक कारणों के कारण उन्हें आनन-फानन में टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर जाना पड़ा. वैसे रेहान अहमद रांची में शुरू हुए टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 से पहले ही बाहर हो चुके थे. गुरुवार को इंग्लैंड ने रांची टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया था. इसमें मार्क वुड और रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर और ओली रॉबिन्सन को मौका दिया गया था.

रेहान अहमद महज 19 साल के हैं. अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 3 मुकाबले तो उन्होंने वर्तमान सीरीज के दौरान ही खेले. रेहान ने इन 4 मुकाबलों की 8 पारियों में कुल 18 विकेट झटके. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 34.50 रहा. वह बल्ले से भी अच्छा योगदान देते रहे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में रेहान का परफॉर्मेंस औसत रहा. उन्होंने तीन मैचों में 11 विकेट लिए और बल्ले से निचले क्रम में एक-दो बार छोटी लेकिन अहम पारियां खेली.

जैक लीच पहले ही हो चुके थे बाहर
इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद का जाना इसलिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब इंग्लिश टीम के पास केवल दो ही स्पिनर बच गए हैं. अब इंग्लैंड को केवल टॉम हार्टली और शोएब बशीर से ही काम चलाना पड़ेगा. टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जैक लीच पहले ही टेस्ट स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट के बाद ही लीच को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था.

यह भी पढ़ें…

WPL 2024 Opening Ceremony: शाहिद कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन तक, WPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा; जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *