Business

State Bank of India surpassed IT major Infosys to become the country 5th most valued firm by market valuation

SBI Market Cap: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में देश की 5वीं सबसे बड़ी फर्म का रुतबा हासिल कर लिया है. सरकारी बैंकों में पहला स्थान रखने वाला एसबीआई आईटी दिग्गज इंफोसिस को पछाड़कर इस मुकाम पर आ गया है. बुधवार को एसबीआई के शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर हासिल किया जो 777.50 रुपये प्रति शेयर पर था और इसी तेजी के दम पर एसबीआई ने मार्केट कैप में बड़ा इजाफा दर्ज किया है.

एसबीआई के इंवेस्टर्स के लिए क्यों है खुशखबरी

एसबीआई के इंवेस्टर्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि शेयर में लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है और बुधवार को अपने रिकॉर्ड हाई को छूते हुए ये स्टॉक पीएसयू बैंकों की तेजी को लीड कर रहा है.

कितना हो गया एसबीआई का मार्केट कैप

बुधवार 21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपये पर आ गया था जबकि इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये पर था. यानी एसबीआई का मार्केट कैप इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपये ज्यादा हो गया और ये 5वीं सबसे बड़ी फर्म हो गया.

BSE पर 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बना एसबीआई

बीएसई पर मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से एसबीआई 5वीं सबसे बड़ी फर्म बन चुका है और देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल इकलौता सरकारी बैंक है. टॉप 10 फर्मों की इस लिस्ट में दो और बैंक शामिल हैं और दोनों ही प्राइवेट बैंक हैं. तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक और चौथे स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक काबिज है.

जानें देश की टॉप 10 कंपनियों का नाम

देश की टॉप 10 वैल्यूएशन वाली कंपनियों को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर वन स्थान पर बरकरार है. दूसरे स्थान पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी हैं.

ये भी पढ़ें

सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च के बाद भी ऐसे चावल के निर्यात पर जारी रहेगी 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *