Virat Kohli Seen 1st Time After Becoming Father Picture Come From London Watch
Virat Kohli Picture From London: विराट कोहली पापा बनने के बाद पहली बार दिखाई दिए हैं. लंदन से विराट कोहली की तस्वीर सामने आई है. विराट कोहली लंबे वक़्त से सोशल मीडिया से भी दूर चल रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई तस्वीर में विराट कोहली को लंदन में देखा गया है. विराट ने बीते मंगलवार (20 फरवरी) को दोबारा पिता बनने की जानकारी साझा की थी.
Virat Kohli’s latest picture at London.#Virat pic.twitter.com/aFrP4P4oR4
— Satish Mishra🇮🇳 (@SATISHMISH78) February 20, 2024
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोबारा माता पिता बने हैं. इस बार उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया है, जिसका नाम ‘अकाय’ रखा है. वहीं विराट की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो उसमें वह लंदन की सड़कों पर ब्लैक जैकेट में दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैप और चश्मा भी लगाया हुआ है.
हालांकि पहले इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे को लंदन में जन्म दे सकती हैं और अब कोहली की तस्वीर भी लंदन से सामने आई है. हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को कहां जन्म दिया है. विराट ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी साझा करते हुए लोगों से प्राइवेसी का सम्मान करने की गुज़ारिश की थी.
अपडेट जारी है…