‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की टप्पू ने बताई असल वजह – India TV Hindi
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टप्पू सेना का बच्चा-बच्चा काफी पॉपुलर है। इनमें सबसे पॉपुलर है टप्पू। इस किरदार को पहले भव्य गांधी निभाते थे, लेकिन फिर बड़े टप्पू का किरदार राज अनादकट निभाने लगे। उन्होंने 5 साल तक इस रोल को प्ले किया। वो घर-घर में अफने स्क्रीन नेम से ही फेमस हो गए। फिर अचानक ही एक दिन उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया। उनके इस फैसले फैंस को काफी प्रभावित किया। अब वो शो में नजर नहीं आते हैं। ऐसे में फैंस लगातार ये जानना चाह रहे थे कि उन्होंने शो को क्यों छोड़ा है। लंबे वक्त के बाद एक्टर ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने नई शुरुआत के ऐलान के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की वजह जग जाहिर कर दी है।
एक्टर कर रहे हैं नई शुरुआत
गुरुवार को राज अनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने वो काफी खुश नजर आ रहे हैं। बियर्ड लुक में दिख रहे राज किसी डॉक्यूमेंट पर साइन कर रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरुआत’। इसके साथ ही उन्हें फैंस बधाई देने लगे। साथ ही पूछने लगे कि ये नई शुरुआत किस चीज की है। वैसे एक्टर ने इसके कुछ ही देर बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि वो आज फैंस के सवालों का जवाब देंगे और इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अपने बारे में कई खुलासे करते हुए ये भी बता दिया कि उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्यों छोड़ा था।
यहां देखें पोस्ट
…तो इस वजह से छोड़ा शो
राज अनादकट ने हाल में ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैं जहां पर भी जाता हूं लोग मुझसे यही सवाल पूछते हैं कि आपने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्यों छोड़ा। मैं कई बार इस बारे में बात कर चुका हूं लेकिन फिर भी आज तक मुझसे ये सवाल बहुत पूछा जा रहा है। इसलिए मैंने सोचा कि इस सवाल का जवाब दे ही दूं। मैंने इस शो में 5 साल तक काम किया, अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने इस शो में एक हजार से भी ज्यादा एपिसोड्स किए हैं। मेरा ये सफर बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन मुझे एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ना था और ज्यादा ग्रो करना था। मैं इस क्षेत्र में अलग-अलग किरदार जीना चाहता हूं और साथ ही जिंदगी में भी नई चीजें देखना चाहता हूं। इसलिए मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया। मैं हमेशा इस रोल शुक्रगुजार हूं। आप सबने मुझे टप्पू के रोल में स्वीकार किया इसके लिए भी मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।’
इससे साफ है कि राज अनादकट ने किसी विवाद के चलते शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ा था, बल्कि उनके शो छोड़ने की वजह अलग ही थी। वो लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे। नई किरदारों को आजमाने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया। अब जल्द ही आप उन्हें नए प्रोजेक्ट में देखेंगे