Business

International League T20 Banned Afghanistan’s Spinner Noor Ahmed For 12 Months For Breaching Player Agreement

IPL 2024, Noor Ahmed: आईपीएल 2024 के लिए जल्द ही शेड्यूल का एलान किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट से पहले नूर पर 12 महीनों का बैन लग गया है. नूर आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. उन्हें गुजरात की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था.

बता दें कि नूर अहमद को यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) ने 12 महीनों के लिए बैन किया गया है. अफगानी स्पिनर को टूर्नामेंट में शारजाह वॉरियर्स के साथ प्लेयर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के चलते बैन किया गया है. शारजाह वॉरियर्स ने नूर को 2023 में टूर्नामेंट के पहले सीज़न के लिए साइन किया था, फ्रेंचाइज़ी ने नूर के सामने कॉन्ट्रेक्ट में एक साल के विस्तार की पेशकश रखी, लेकिन उन्होंने दूसरे सीज़न के लिए प्रतिधारण नोटिस (Retention notice) साइन करने से इंकार कर दिया और एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलने का फैसला किया. 

इंटरनेशनल लीग टी20 ने नूर के बैन पर जारी किए गए बयान में कहा, “इंटरनेशनल लीग टी20 ने नूर अहमद को शारजाह वॉरियर्स के साथ प्लेयर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के लिए 12 महीनों के लिए बैन कर दिया है, जिन्होंने उन्हें पहले सीज़न के लिए साइन किया था. नूर को वॉरियर्स ने एक और साल का विस्तार ऑफर किया था लेकिन दूसरे सीज़न के लिए प्रतिधारण नोटिस करने से इंकार कर दिया.”

आईएलटी20 की तीन सदस्यीय अनुशासन कमेटी ने मामले की जांच की, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट, सुरक्षा और भ्रष्टाचार रोधी प्रमुख आजम और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास शामिल है. कमेटी ने पहले 20 महीने के प्रतिबंध की शिफारिश की थी, लेकिन इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एग्रीमेंट पर साइन करते वक़्त नूर नाबालिग थे और उन्होंने कमेटी को बताया कि उनके एजेंट ने कॉन्ट्रेक्ट की पूरी शर्तों के बारे में नहीं बताया था. 

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को होगी दिक्कत?

गौरतलब है कि नूर अहमद को इंटरनेशनल लीग टी20 से 12 महीनों के लिए बैन किया गया है, जिससे आईपीएल का कोई लेना-देना नहीं है. नूर आईपीएल 2024 में पिछले सीज़न की तरह इस बार भी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. 

 

ये भी पढे़ं…

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के ये 2 मैच विनर खिलाड़ी, एक 90 प्रतिशत फिट तो दूसरे को मिला रेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *