IPL 2024 Virat Kohli will comback very soon on ground after become father for second time
Virat Kohli Comeback: भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार रात को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया था कि वह और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अकाय रखा गया है. विराट कोहली ने यह बड़ी खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को वह और अनुष्का दूसरी बार मात-पिता बने हैं. कोहली ने इसी कारण भारतीय टीम से ब्रेक लिया था. हालांकि अब फैंस को उनका यह चहेता स्टार जल्द मैदान पर वापसी करते हुए दिखेगा.
आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल
अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के कारण दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ब्रेक पर रहे. हालांकि अब दूसरी बार पिता बनने के बाद कोहली जल्द ही मैदान पर लौटेंगे. भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले कोहली इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करेंगे. वह आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए बल्ले से जमकर धमाका करेंगे. इतने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे किंग कोहली आईपीएल में गेंदबाजों की जमकर क्लास लेंगे. ऐसे में कोहली का बल्ला विरोधी टीमों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे. उन्होंने यह मैच 17 जनवरी को खेला था. इस मैच के बाद से विराट अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं. बता दें कि विराट कोहली का चयन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए किया गया था. हालांकि उन्होंने पर्सनल रिजन से इससे अपना नाम वापस ले लिया था. आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए विराट कोहली भारत के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका जल्द से जल्द मैदान पर लौटना टीम के लिए काफी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: चौथे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे; टीम में बदलाव हुए