Mitchell Starc Can Break Glenn McGrath Record Of Most Wickets In ODI World Cup
Most Successful WC bowler: 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास एक खास मुकाम हासिल करने का मौका है. वह वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं.
दरअसल, मिचेल स्टार्क फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं. वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (71 विकेट) से वह महज 22 विकेट पीछे हैं. अब चूंकि इस बार हर टीम राउंड रॉबिन मुकाबलों के तहत कम से कम 10-10 मैच तो खेलेगी ही, ऐसे में स्टार्क के पास 10 मैचों में कम से कम 23 विकेट चटकाकर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बनने का अच्छा मौका होगा.
स्टार्क जिस तरह से वर्तमान में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, उस हिसाब से उनके लिए प्रति मैच 2-3 विकेट लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी. ऐसे में निश्चित तौर पर स्टार्क अपने हमवतन पूर्व क्रिकेटर मैक्ग्रा को पीछे छोड़ सकते हैं.
स्टार्क के लिए एक अच्छी बात यह भी है कि इस रेस में उनके सामने कोई प्रतिद्वद्वी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-9 गेंदबाजों में वह अकेले एक्टिव (वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे) बॉलर हैं. इस लिस्ट में एक्टिव क्रिकेटर्स में स्टार्क के बाद ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है, जो कि स्टार्क से पूरे 10 विकेट पीछे चल रहे हैं.
चौंकाने वाले रहे हैं मिचेल स्टार्क के आंकड़े
वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क किस हद तक घातक साबित हुए हैं, यह उनके आंकड़े देख कर आसानी से पता लग सकता है. स्टार्क ने केवल दो वनडे वर्ल्ड कप (2015, 2019) खेले हैं. इन दोनों वर्ल्ड कप में उनके हिस्से 18 मैच आए हैं. इन महज 18 मुकाबलों में ही स्टार्क ने 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान स्टार्क का बॉलिंग एवरेज 14.81 का रहा है, जो कि वर्ल्ड कप के टॉप-50 गेंदबाजों में सबसे उम्दा है. यही नहीं उनकी इकोनॉमी रेट भी 5 से कम रही है.
यह भी पढ़ें…
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी