Business

ODI World Cup 2023 England Give Target 365 Runs Against Bangladesh Innings Highlights HPCA Stadium

ENG Vs BAN, Innings Highlights: इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने 107 गेंदों पर 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 16 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 115 रनों की पार्टनरशिप हुई.

जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बाद जो रूट…

इसके बाद जो रूट ने 68 गेंदों पर 82 रन बना डाले. इस खिलाड़ी ने अपनी इनिंग में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक जल्दी आउट हो गए. वहीं, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन और क्रिस वोक्स भी सस्ते में पवैलियन लौट गए. दरअसल, इंग्लैंड का दूसरा विकेट 266 रनों पर आउट हुआ, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था.

ऐसा रहा बांग्लादेशी बॉलर्स का हाल

बांग्लादेशी बॉलर्स की बात करें तो मेंहदी हसन सबसे कामयाब बॉलर रहे. मेंहदी हसन ने 8 ओवर में 71 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. शोरिफुल इस्लाम ने 10 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को 1-1 कामयाबी मिली.

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहली जीत का इंतजार

बहरहाल, शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम के सामने जीत के लिए 365 रनों का टार्गेट है. बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. वहीं, इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह जोस बटलर की टीम के लिए बेहद अहम मैच है. फिलहाल, न्यूजीलैंड के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Replacement: बीसीसीआई ने ढूंढा शुभमन गिल का विकल्प, ऋतुराज या यशस्वी बनेंगे बैकअप

Shubman Gill Health: शुभमन गिल को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, क्या खेल पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *