Business

Virat Kohli Fan Going Mumbai From Lucknow On Foot To Meet Him He Will Cover Almost 1400 Kilometer Distance

Virat Kohli Fan On Foot Going Mumbai from Lucknow: विराट कोहली दुनिया के दिग्गज और मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं. दुनियाभर में कोहली के तमाम फैंस हैं, जो उनसे बहुत प्यार करते हैं. किंग कोहली के ज़्यादातर फैंस तो ऐसे हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं. अब एक ऐसा ही जबरा फैन सामने आया है, जो विराट कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से मुंबई का पैदल सफर कर रहा है.

विनय नाम का फैन हाथ में पोस्टर लेकर विराट कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से मुंबई के लिए पदयात्रा पर निकल चुका है. पोस्टर में विराट कोहली की कही गई बात लिखी हुई है. इसके अलावा पोस्टर में यात्रा का कुछ विवरण भी लिखा हुआ है. विराट कोहली के नाम से पोस्टर में लिखा गया, “मैं हमेशा भारत के लिए हाथ में बल्ला और खेल जीतने का सपना देखता था. यही मेरी प्रेरणा थी कि मैं क्रिकेट खेलूं.” पोस्टर में इसके नीचे लिखा गया, “विराट कोहली फैन लखनऊ से मुंबई पदयात्रा.”

ये फैन एक बार फिर इस बात का एसहास दिलाता है कि कोहली के कितने चाहने वाले हैं और लगभग उनका हर एक फैन उनसे मिलने की प्रबल इच्छा रखता है. लेकिन हर कोई कोहली से नहीं मिल पाता है, जिसके चलते फैंस अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

फैंस के अलावा कोहली के साथ खेलने वाले और उनसे जूनियर कई क्रिकेटर्स भी उनको अपना आदर्श मानते हैं. इस लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार बैटर शुभमन गिल भी शामिल हैं. भले ही गिल कोहली के साथ खेलते हैं, लेकिन वो उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ नहीं खेल रहे कोहली  

गौरतलब है कि टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल रही है. निजी कारणों के चलते विराट कोहली इस सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. सीरीज़ के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. फैंस कोहली को टेस्ट सीरीज़ में बहुत मिस कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Brendon McCullum: आज ही के दिन ‘बैजबॉल’ लाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने अपने आखिरी टेस्ट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक नहीं टूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *