Business

ODI World Cup 2023 IND Vs AUS Ravindra Jadeja Bowled Steve Smith With Unplayable Delivery And His Shocking Reaction Watch Video

Ravindra Jadeja bowled Steve Smith: वनडे विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए यह विश्व कप ओपनर है. इस मैच में भारतीय स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ के लिए काल बने. जडेजा ने अपनी बेहद ही शानदार गेंद से स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर चलता किया. जडेजा की फिरकी वाली गेंद देख स्टीव स्मिथ के होश उड़ गए. 

स्मिथ के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का हैरानी भरा रिएक्शन भी देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जडेजा ने ओवर द विकेट से स्मिथ को गेंद फेंकी, जो मिडिल स्टंप के करीब गिरी और टर्न लेती हुई ऑफ स्टंप स्टंप उड़ा गई. स्मिथ कदम निकालकर गेंद को डिफेंड करना चाहा रहे थे, लेकिन बैट और बॉल का कोई संपर्क नहीं हो सका. 

बोल्ड होने के बाद स्मिथ पूरी तरह हैरान रहे गए. वे कुछ देर खड़े होकर पिच को भी देखते रहे. विराट कोहली ने भी जडेजा की इस गेंद पर बेहद हैरानी वाला रिएक्शन दिया. स्मिथ के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया. जडेजा ने यह विकेट 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर लिया. 

अब तक 7 विकेट गंवा चुकी है ऑस्ट्रेलिया 

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को इस फैसले को गलत साबित कर दिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने दूसरा विकेट अपने नाम किया और जडेजा अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 36.2 ओवर में 140 रनों के स्कोर पर कैंमरून ग्रीन के रूप में सातवां विकेट गंवा दिया था. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: खाली हैं स्टेडियम तो टिकट कैसे हुए सोल्ड आउट? फैंस ने मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *