रितेश अग्रवाल के बाद अब Shark Tank India 3 में हुई नए जज की एंट्री, जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल होंगे शामिल
<p style="text-align: justify;">बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन जल्द लाइव होने वाला है. अब इस शो से नया जज शामिल हुआ है. जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल नए सीजन में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, अमित जैन और पीयूष बंसल के साथ-साथ नए सदस्य रितेश अग्रवाल के साथ दिखाई देंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">शार्क टैंक इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से नए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी शेयर की है. सोशल मीडिया पर लिखा कि सोनी लिव दर्शकों के पसंदीदा बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को बिल्कुल नए सीजन के साथ वापस लाने के लिए तैयार है. सोनी लिव ने अपने एक बयान में कहा कि ओयो रूम्स के संस्थापल और सीईओ रितेश अग्रवाल के बाद एक और कारोबारी शार्क टैंक इंडिया 3 से जुड़ने के लिए तैयार हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>दो एपिसोड के लिए होंगे जज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक दीपिंदर गोयल नए सीजन के दौरान केवल दो एपिसोड के लिए जज होंगे और इनके साथ नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल समेत अन्य जज होंगे. गोयल ने कहा कि मैं यहां सीखने के लिए आया हूं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कब से होगा शो का प्रीमियर </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की शूटिंग हो चुकी है. इसका प्रीमियर जनवरी 2024 में किया जाएगा. इस सीजन के दौरान कार देखों के फाउंडर अमित जैन, नमिता थापर, विनीता सिंह, बोट के मालिक अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल और अब दीपिंदर गोयल शामिल होंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले दो सीजन के दौरान शार्क टैंक इंडिया बिजनेस रियलिटी शो को अच्छा रिस्पांस मिला था. इस शो के दौरान लोगों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंडिंग की जाती है. साथ ही जजों के द्वारा इसे आगे बढ़ाने के लिए सलाह दी जाती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/gst-council-meeting-28-percent-gst-on-online-game-horse-racing-and-casinos-applicable-from-one-octber-2023-2510238">GST Council Meet: ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसिनो पर 28 फीसदी जीएसटी 1 अक्टूबर से होगा लागू, 18 राज्यों ने जताई सहमति </a></strong></p>