Ideas Of India 2024 by ABP Network Arvind Panagariya said that Indian Economy is not suffering from Unemployment
Ideas of India: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और 16वें वित्त आयोग के चेयरपर्सन अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने कहा है कि बेरोजगारी देश की समस्या नहीं है. इस समय भारत कम रोजगार (Underemployment) की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि एक अर्थशास्त्री के तौर पर वह भारत की आर्थिक तरक्की से खुश हैं. हालांकि, अभी भी देश को कुछ सुधारों की जरूरत है.
ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने होंगे
एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम आईडियाज ऑफ इंडिया 2024 (Ideas of India 2024) के तीसरे संस्करण को शनिवार को संबोधित करते हुए अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि अगर आप लेबर फोर्स सर्वे पर नजर डालें तो पाएंगे कि रोजगार पैदा होने की दर उतनी ज्यादा नहीं है. ग्रामीण इलाकों में स्थिति और गंभीर है. इसलिए हमें बेरोजगारी से नहीं बल्कि कम रोजगार पैदा होने से लड़ना होगा. हमें कोशिश करनी होगी कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हों. हमारी उत्पादकता कम है, जो काम एक व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, उसे दो से तीन लोग कर रहे हैं. हमारे पास बहुत बड़ी वर्क फोर्स है. मगर, पूंजी की कमी है.
सही तरह से लागू नहीं हो पाए लेबर लॉ
देश की आर्थिक तरक्की की सराहना करते हुए अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं. देश के पास पूंजी की कमी नहीं है. मगर, यह पैसा चंद हाथों में इकठ्ठा हो गया है. इसका बराबर बंटवारा नहीं हुआ. यह पूंजी उन उद्योगों के पास है, जिनमें बहुत कम नौकरियां पैदा होती हैं. दूसरी बड़ी समस्या हमारे लेबर लॉ हैं. इन्हें सही तरह से अभी तक लागू नहीं किया जा सका है. इसलिए उनमें सुधार की बड़ी आवश्यकता महसूस की जा रही है. कानून बनाने में काफी समय लगता है और उसे लागू करने में उससे भी ज्यादा.
आईडियाज ऑफ इंडिया में शामिल हुईं गणमान्य हस्तियां
एबीपी नेटवर्क द्वारा आईडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम का तीसरा संस्करण मुंबई में आयोजित किया गया है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में द पीपुल्स एजेंडा पर विभिन्न नामचीन हस्तियों ने चर्चा की. साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहलुओं पर भी बात की गई. यह कार्यक्रम सरकार और समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाने में सफल रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन में शशि थरूर, करीना कपूर, उमर अब्दुल्ला, बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला समेत कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें
Chinese Hacking Attack: चाइनीज हैकर्स का भारत पर हमला, 100 जीबी डेटा चोरी का हुआ खुलासा