Virat Kohli Become Superman In Practice Watch His Fantastic Fielding Effort ODI World Cup 2023
Virat Kohli’s Fantastic Fielding Effort: विराट कोहली अपनी शानदार बैटिंग के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. किंग कोहली न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप फील्डर्स में शुमार होते हैं. उन्हें अक्सर शानदार कैच लपकते हुए देखा जाता है, फिर चाहें वो रनिंग या क्लोज कैच हों. अब कोहली के लाजवाब फील्डिंग एफर्ट का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद लंबी डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देख विराट कोहली को सुपरमैन कहा जा सकता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली खाली स्टेडियम में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. वे कैच के लिए तैयार रहते हैं और तेज़ आती हुई गेंद के लिए लंबी डाइव लगा देते हैं. हालांकि गेंद उनके हाथ से निकल जाती है, लेकिन कोहली का एफर्ट बिल्कुल टॉप क्लास का रहता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर तेज़ी से साथ शेयर किया जा रहा है.
Virat Kohli – The Superhuman…!!!!
King Kohli always gives his everything in every moments – The GOAT. pic.twitter.com/1yr5q9u6pE
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 7, 2023
वर्ल्ड कप से पहले दिखी अच्छी फॉर्म
वनडे वर्ल्ड कप से पहले कोहली अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप में उनके बल्ले से शतक निकला था, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में लगाया था. फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के इकलौते मुकाबले में उन्होंने 56 रन स्कोर किए थे. वर्ल्ड कप में कोहली की फॉर्म भारत के लिए काफी कारगर हो सकती है.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी शुरुआत
भारतीय टीम वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद मेज़बान भारत का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को होगा. फिर तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. भारत-पाक मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इससे पहले एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
ये भी पढे़ं…