Asian Games 2023 Satwik-Chirag Pair Wins India’s Maiden Gold Medal In Badminton
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत लगातार नए इतिहास रच रहा है. एशियन गेम्स के 14वें दिन भी भारत ने मेडल जीतने का सिलसिला जारी रखा है. भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता है. हांग्जो में स्थित बिनजियांग जिमनैजियम बीडीएम कोर्ट 1 में, भारत की इस बैडमिंटन जोड़ी ने मेन्स डबल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को 21-18, और 21-16 से हरा दिया है. आइए हम आपको इस मैच की डिटेल के साथ एशियन गेम्स में भारत की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बताते हैं.
इस मेन्स डबल बैडमिंटन फाइनल का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था, जिसमें सोलग्यू और वोन्हो ने ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली थी. पहले मैच में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 15-18 के स्कोर से हार की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार 6 अंक हासिल करके मैच को पूरी तरह से पलट दिया. भारत की इस जोड़ी ने मिलकर मैच के 29वें मिनट तक स्कोर को 15-18 से 21-18 में पहुंचा दिया.
भारत ने बैडमिंटन में भी जीता गोल्ड
भारत की इस जोड़ी ने अपने विजयी मूमेंटम को दूसरे मैच में भी जारी रखा, और दूसरे मैच के ब्रेक तक 11-7 की एक मजबूत बढ़त हासिल कर ली. दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने इस फाइनल मैच में एक आखिरी बार वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय जोड़ी उन्हें रोकने में कामयाब रही और दूसरा गेम 27वें मिनट में 21-16 से अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच के लगातर दो गेम्स में जीत हासिल करके भारत की इस जोड़ी ने एशियाई खेल 2023 के बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत ने पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड जीत लिया है. भारत ने एशियन गेम्स में अब कुल 102 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें 27 गोल्ड, 35 सिल्वर, और 40 ब्रॉन्स मेडल शामिल है. आपको बता दें कि भारत ने 72 साल में पहली बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल्स जीतने का कारनामा किया है.