Asian Games 2023 13th Day Highlights India Won 9 Medals On 6th October Indian Hockey Team Won Gold
Asian Games 2023 13th Day Highlights: एशियन गेम्स 2023 भारतीय खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 13वां दिन (6 अक्टूबर) भारत के लिए काफी अच्छा रहा. 6 अक्टूबर को भारत ने कुल 9 मेडल्स अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड शामिल रहा. हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया. वहीं पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम सहित बाकी खेलों में इंडिया ने 9 मेडल्स कंफर्म कर लिए हैं. 13वां दिन खत्म होने तक भारत की मेडल्स की संख्या 95 पहुंच चुकी है.
95 मेडल्स के साथ भारतीय दल ने 100 मेडल्स कंफर्म कर लिए हैं. एशियाई खेलों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के नाम 100 मेडल्स हुए हैं. मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं टैली में मेज़बान चीन 354 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर है.
ऐसा रहा आज का दिन
भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया. इस जीत के साथ हॉकी टीम ने 2024 में पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
आर्चरी इवेंट में भारत की पुरुष टीम ने सिल्वर अपने नाम किया. हालांकि टीम को फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के खिलाफ 1-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
ब्रिज टीम ने सिल्वर अपने नाम किया. सिल्वर जीतने वाली ब्रिज टीम में जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, संदीप ठकराल, राजू तोलानी, अजय खरे और सुमित मुखर्जी शामिल रहे.
आर्चरी इवेंट में भारत की विमेंस टीम ने बॉन्ज मेडल के मैच में वियतनाम को 6-2 से शिकस्त दी. महिला टीम में अंकिता, भजन और सिमरनजीत शामिल रहे.
बैडमिंटन के मेन्स सिंगल में एचएस प्रणॉय को सेमीफाइनल में 16-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद वो ब्रॉन्ज अपने नाम करने में कामयाब रहे. प्रणॉय ने 41 सालों के बाद बैडमिंटन के मेन्स सिंगल में भारत के लिए मेडल जीता.
भारत की सेपकटकरा टीम ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. विमेंस रेगू टीम ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया.
महिला कुश्ती में 63 किलोग्राम भार वर्ग में सोनम ने ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा किया. इसके अलावा महिला कुश्ती के 76 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में किरण ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. किरण ने मंगोलिया की पहलवान अरिउनजर्गाल को 6-3 से हराया. वहीं पुरुष कुश्ती में 20 साल के अमन ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया.
इन खेलों में भारत ने दिखाया दम, गोल्ड की उम्मीद
क्रिकेट में पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाएगा.
बैडमिंटन डबल्स के फाइनल में सात्विक और चिराग ने जगह पक्की कर ली है. वे एशियाई खेलों में बैडमिंटन डबल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने.
कबड्डी में भारत की विमेंस और मेन्स टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. महिला टीम ने सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराया. फाइनल मुकाबला विमेंस इंडिया और विमेंस चीनी ताइपे के बीच शनिवार को खेला जाएगा. वहीं पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटवाया.
ये भी पढ़ें…