Business

Delhi Railway Station PRS Services Will Be Halt During 7 October Midnight Till 8 October Early Morning Know Time And Reasons Here | दिल्ली रेलवे स्टेशन काउंटर पर कई घंटे तक बुक नहीं होंगे ट्रेन टिकट, पूछताछ-कैंसिलेशन भी रहेगा ठप

Railway News: अगर आप दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर अपनी आगामी रेल यात्रा के लिए टिकट काउंटर से ट्रेन टिकट बुक कराने जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर रेलवे ने जनता को एक बड़ी सूचना देते हुए बताया है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम्स की सर्विसेज कुछ घंटों के लिए बंद रखी जाएंगी. उत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी है. 

कब से कब तक बंद रहेंगी दिल्ली पीआरएस की सेवाएं

दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की सभी सेवाएं 7 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि को 11.45 बजे से लेकर 8 अक्टूबर 2023 को तड़के सुबह 4.15 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. यानी पूरे 4.30 घंटे तक दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सभी सर्विसेज ठप रहेंगी.

कौन-कौन सी सर्विसेज रहेंगी बंद

रेलवे टिकटों का रिजर्वेशन यानी आरक्षण

टिकट कैंसिलेशन

चार्टिंग या चार्ट प्रिपरेशन

पूछताछ या इंक्वायरी सर्विस (139 और काउंटर सेवा)

इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विसेज

क्यों लिया गया है ये फैसला

उत्तर रेलवे के स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस के कंप्रेशन की एक्टिविटी के चलचे ये रिजर्वेशन काउंटर सर्विसेज को स्थगित रखने का फैसला लिया गया है.

कैसे करा सकेंगे टिकट बुक या कैंसिल

हालांकि राहत की बात है कि आईआरसीटीसी के पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, इंक्वायरी जैसी सर्विसेज पहले की तरह चलती रहेंगी. आईआरसीटीसी के पोर्टल पर आधी रात को 45 मिनट के लिए टिकट बुकिंग स्थगित रहती है. इसका समय रात के 11.45 बजे से लेकर 12.30 तक रहता है.

उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति में आधिकारिक भाषा में लिखा गया है-

“सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य हेतु दिल्ली पी.आर.एस. की सभी सेवाएं, अर्थात, आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ई.डी.आर. सेवाएं दिनांक 07.10.2023 की मध्यरात्रि 11.45 बजे से दिनांक 08.10.2023 को तड़के 04.15 बजे तक  लगभग 04.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.”

ये भी पढ़ें

2000 Rupees Notes: 2000 रुपये के नोट 7 अक्टूबर तक जमा नहीं किए तो आगे क्या? RBI गवर्नर ने बता दिया तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *