Business

ODI World Cup 2023 Indian Opener Batter Shubman Gill Can Miss 1st Two Matches Of Tournament Due To Dengue Know Details

Shubman Gill: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. दरअसल टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते वो विश्व कप के एक नहीं, बल्कि शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मैच 8 अक्टूबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को होगी. 

‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट गिल को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से उनका बाहर होना तय है. इसके अलावा वो अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला भी मिस कर सकते हैं, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

रिपोर्ट में बताया गया कि जब भारतीय टीम 30 सितंबर को पहले वॉर्म-अप मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची थी, तभी से गिल के अंदर डेंगू के लक्षण दिखने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने टीम के डॉक्टर रिजवान खान को इस बात की जानकारी दी थी. फिर गुरुवार की शाम को जब चेन्नई में उनके और टेस्ट हुए, तब ये कंफर्म हो गया कि उन्हें डेंगू का बुखार है. हालांकि टीम के एक सोर्स इस बात को लेकर संकेत दिए कि गिल ज़्यादा कमजोरी या असहजता महसूस नहीं कर रहे हैं.

गिल या राहुल को ओपनिंग का ज़िम्मा मिलना तय

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है. ईशान पहले और दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर दिख सकते हैं. हालांकि टीम के पास केएल राहुल के रूप में भी दूसरा ओपनिंग विकल्प मौजूद है. राहुल और ईशान दोनों ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों जगह बल्लेबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

India Wins Gold Medal: हॉकी में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में पिछले एशियाड चैंपियन जापान को 5-1 से रौंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *