Business

Stock Market Closing At Good Gains On RBI Policy Day Sensex Near 66000 And Nifty Above 19650 Level

Share Market Closing on 6 October: रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन आज शेयर बाजार की क्लोजिंग अच्छी तेजी के नोट पर हुई है और सेंसेक्स 66000 के लेवल के पास बंद होने मे कामयाब रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहा है और आज आरबीआई के स्टेटस को (यथास्थिति) मेंटेन रखने के दम पर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी का सपोर्ट रहा.

कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग

बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 फीसदी की उड़ान के साथ 65,995 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 19,653 पर बंद हुआ है.

किन इंडेक्स से बाजार को मिला है सपोर्ट

निफ्टी के 12 इंडाइसेज में से 11 सेक्टोरल इंडेक्स ऐसे हैं जो बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. केवल मीडिया शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टर अच्छी तेजी में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.08 फीसदी की उछाल के साथ क्लोज हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.04 फीसदी और फार्मा शेयरों में 0.71 फीसदी की बढ़त रही. मेटल शेयरों में 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें

भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना ग्लोबल हित में, 2008 जैसी मंदी से बचने के लिए भी जरूरी- हरदीप सिंह पुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *