Business

PAK Vs NED ODI World Cup 2023 Netherlands Bas De Leede And Tim De Leede Become 7th Son Father Duo To Play In World Cup

Father Son Duo In ODI World Cup: भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में के जरिए नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने खास क्लब में जगह बना ली है. दरअसल, बास डी लीडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी में शामिल हो गए हैं. वे ऐसी सातवीं जोड़ी बने. बास डी लीडे के पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड्स के लिए खेल चुके हैं. 

टिम डी लीडे ने नीदरलैंड्स के लिए कुल 29 वनडे खेले. उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए 1996 से 2007 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. वहीं बास डी लीडे अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 30 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने जून, 2018 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बास डी लीडे टीम में बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया. 

वर्ल्ड कप में खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियां

वर्ल्ड कप में डॉन प्रिंगल ने ईस्ट अफ्रीका के लिए खेला. वहीं उनके बेटे डेरेक प्रिंगल ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेला. इसके अलावा पिता लांस केर्न्स और बेटे क्रिस केर्न्स ने न्यूज़ीलैंड के लिए, पिता क्रिस ब्रॉड और बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए, पिता ज्योफ मार्श और बेटे मिशेल मार्श एवं शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए, पिता रॉड लाथम और बेटे टॉम लाथम ने न्यूज़ीलैंड के लिए, पिता केविन कर्रन ने ज़िम्बाब्वे के लिए और बेटे सैम कर्रन ने इंग्लैंड के लिए और टिम डी लीडे और बास डी लीडे की जोड़ी ने नीदरलैंड्स के लिए. 

  • डॉन प्रिंगल (पूर्वी अफ्रीका), डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)
  • लांस केर्न्स, क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)
  • क्रिस ब्रॉड, स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
  • ज्योफ मार्श, मिशेल मार्श, शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
  • रॉड लैथम, टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
  • केविन कुरेन (ज़िम्बाब्वे), सैम कुरेन (इंग्लैंड)
  • टिम डी लीडे, बास डी लीडे (नीदरलैंड्स).

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: एचएस प्रणॉय ने रचा इतिहास, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *