Share Market Opening On 6 October Domestic Indices Opens Higher Ahead Of RBI MPC Announcement
Share Market Opening on 6 October: घरेलू शेयर बाजार ने ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के फैसले से पहले सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की अच्छी शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही थी.
बाजार में कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स करीब 215 अंक चढ़ गया. हालांकि चंद मिनटों के कारोबार में बाजार की तेजी कुछ कम हुई. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 175 अंक की बढ़त के साथ 65,808 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी करीब 65 अंकों की तेजी के साथ 19,610 अंक के पास था.
प्री-ओपन सेशन से बनी है मजबूती
आज प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में मजबूती दिख रही है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स में करीब 235 अंकों की तेजी दिख रही थी, जबकि निफ्टी करीब 75 अंक मजबूत बना हुआ था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा भी अच्छी तेजी में था. इससे संकेत मिल रहा था कि सप्ताह के अंतिम दिन बाजार गुरुवार को बने मोमेंटम को बरकरार रख सकता है.
इस सप्ताह ऐसा रहा है बाजार
सप्ताह के पहले दिन गांधी जयंती के चलते बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. उसके बाद मंगलवार को बुधवार को लगातार दो दिनों तक बाजार में गिरावट आई. गुरुवार को बाजार वापसी करने में सफल रहा था. एक दिन पहले सेंसेक्स तेजी के साथ 65,225 अंक के पार बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19,550 अंक के पास पहुंच गया था.
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख
वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है. बुधवार को अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट रही थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.12 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.13 फीसदी की हल्की गिरावट आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है. जापान का निक्की 0.25 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर मजबूत
आज के कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयरों की शुरुआत अच्छी रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 ग्रीन जोन में खुले. शुरुआती सेशन में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत थे. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, भारती एयरटेल जैसे शेयर नुकसान में थे.
आज के कारोबार में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का बाजार पर असर दिखेगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास थोड़ी देर में नतीजों की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर