Business

IndiGo Said That It Is Introducing Fuel Charge On Domestic And International Routes Effective October 6

IndiGo: अगर आप आने वाले समय में फ्लाइट से ट्रेवल करने की सोच रहे हैं तो इंडिगो के टिकटों के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ सकती है. देश के सबसे बड़े घरेलू कैरियर इंडिगो ने अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के रूट पर फ्यूल सरचार्ज लगाने का एलान कर दिया है. लगातार बढ़ती एटीएफ कीमतों के मद्देनजर इंडिगो ने शुक्रवार 6 अक्टूबर से 1000 रुपये का फ्यूल चार्ज लगाया है. 1000 रुपये का ये चार्ज अधिकतम सीमा के लिए है और इसके बाद फ्लाइट के टिकट महंगे होना तय है.

1000 रुपये तक लगेगा फ्यूल चार्ज

आज रात 12 बजकर 1 मिनट पर इंडिगो की घरेलू और विदेशी उड़ानों पर फ्यूल चार्ज लागू हो जाएगा और इसको डिस्टेंस के आधार पर अलग-अलग दरें लागू होंगी. सबसे कम फ्यूल चार्ज 300 रुपये का है और अधिकतम चार्ज 1000 रुपये का है.

जानें अलग-अलग किलोमीटर पर कितना फ्यूल चार्ज लगेगा

0-500 किलोमीटर पर 300 रुपये 
501-1000 किलोमीटर पर 400 रुपये
1001-1500 किलोमीटर पर 550 रुपये
1501-2500 किलोमीटर पर 650 रुपये
2501-3500 किलोमीटर पर 800 रुपये
3501 किलोमीटर से ऊपर 1000 रुपये

फैसले के पीछे एयरलाइन ने क्या वजह बताई

आज इंडिगो ने इन फ्यूल चार्ज को लगाने का एलान करते हुए कहा कि एविएशन टरबाइन फ्यूल के कीमतें जो पिछले तीन महीनों में बेतहाशा बढ़ी हैं और लगातार हर महीने ऊपर जा रही हैं, को ध्यान में रखते हुए फ्यूल चार्ज लगाया जा रहा है. इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन के ऑपरेटिंग खर्चों में एक बड़ा हिस्सा एटीएफ का होता है और इसके चलते फ्लाइट उड़ाने की लागत में बड़ी बढ़ोतरी हुई है जिससे निपटने के लिए ये फैसला लेना जरूरी था.

महंगे हो सकते हैं इंडिगो की फ्लाइट के टिकिट्स

हाल ही में देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने पायलट्स और केबिन क्रू को वेतन बढ़ोतरी की सौगात दी थी लेकिन अब ये फ्यूल सरचार्ज लगाकर एयरलाइन ने झटका दे दिया है. इस फ्यूल सरचार्ज का बोझ अंततः पैसेंजर्स पर आना तय है.

ये भी पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- आर्थिक वृद्धि के लिये पॉलिसी के लेवल पर राजनीतिक स्थिरता जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *