World Cup 2023 Mohammed Siraj Kuldeep Yadav May Will Be Game Changer For Team India
Team India WORLD CUP 2023: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया. इससे पहले एशिय कप का खिताब जीता. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. सिराज के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
मोहम्मद सिराज –
सिराज टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 54 विकेट लिए हैं. सिराज ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे. अब वे एक बार फिर से विश्व कप में कमाल दिखा सकते हैं. सिराज टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
कुलदीप यादव –
टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं और वे काफी अनुभवी है. अहम बात यह है कि कुलदीप बड़े मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने 90 वनडे मैचों में 152 विकेट झटके हैं. कुलदीप विश्व कप में भारत के लिए खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं. वे भारत के अधिकतर मैदान पर खेल चुके हैं. लिहाजा इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.
रविचंद्रन अश्विन –
अश्विन को विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. वे वनडे मैचों में 155 विकेट ले चुके हैं. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कमाल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत सभी टीमों के लिए अश्विन की गेंदों को खेलना आसान नहीं होगा. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 489 विकेट लिए हैं. वे होम ग्राउंड पर होंगे. इसका भी उन्हें फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी, 400 मीटर हर्डल रेस में जगाई गोल्ड की आस