Business

फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के मैदान पर पहुंची ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मिला मौका – India TV Hindi


Image Source : BCCI WOMENS X
फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के मैदान पर पहुंची ये खिलाड़ी

IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मैच सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, 29 साल की एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका भी मिला है। ये खिलाड़ी फिल्मी दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर चुकीहै। 

फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के मैदान पर पहुंची ये खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 29 साल की सजीवन सजना को डेब्यू का मौका मिला है। सजीवन सजना ने WPL  2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें सजीवन सजना का नाता फिल्मी दुनिया से भी रहा है। वह साल 2018 में आई तमिल फिल्म काना में काम कर चुकी हैं। ये एक तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें सजीवन सजना ने टीम इंडिया की एक खिलाड़ी का रोल किया था। 

केरल के लिए खेलती हैं सजीवन सजना

सजीवन सजना केरल के लिए खेलती हैं। सजीवन सजना ने 2011 में अपना पेशेवर डेब्यू किया था। बता दें 2018 में सजना की अगुवाई में केरल ने पहली बार अंडर -23 टी 20 सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश किया था। सजीवन सजना की अगुवाई में केरल ने महाराष्ट्र को हराकर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब भी जीता था। 

पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, सजीवन सजना, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव।भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला बना पाकिस्तान का हेड कोच, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को टेस्ट में दी जिम्मेदारी

बांग्लादेश महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: निगार सुल्ताना (कप्तान)(विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, राबेया खान, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून, फरिहा त्रिस्ना

ये भी पढ़ें

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला बना पाकिस्तान का हेड कोच, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को टेस्ट में दी जिम्मेदारी

KKR vs DC Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ी को चुने कप्तान और उपकप्तान के रूप में, विनर बनने की बन सकती संभावना

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *