Business

World Cup Record Total Nine Teams With Pakistan Could Not Beat India Cricket Team In ODI World Cup Till Now

Indian Cricket Team ODI World Cup Record: इस बार वनडे वर्ल्ड कप का 13 सीज़न भारत में खेला जाएगा. अब तक खेले गए 12 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी नहीं हारी है. वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का 7 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें भारत ने हर बार जीत अपने नाम की है. पाकिस्तान के अलावा भी कई ऐसी टीमें हैं, जो वर्ल्ड कप में अब तक भारत को हरा नहीं सकी हैं. 

पाकिस्तान के अलावा केन्या, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, यूएई, नामीबिया, अफगानिस्तान, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त नहीं दे सकी हैं. विश्व कप में कुल 9 ऐसी टीमें हैं, जो भारत को हरा नहीं सकी हैं. भारत और केन्या के बीच वनडे वर्ल्ड कप के चार मैच हुए, जिसमें भारत ने सभी में जीत दर्ज की. 

इसके अलावा आयरलैंड और नीदरलैंड्स की टीमें वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 2-2 बार भिड़ चुकी हैं, लेकिन भारत को शिकस्त नहीं दे सकी. वहीं यूएई, नामीबिया, अफगानिस्तान, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका की वनडे वर्ल्ड कप मे भारत से 1-1 भिड़ंत हुई है, लेकिन कोई भी टीम जीत दर्ज करने में कामबायब नहीं रही. 

वर्ल्ड कप में भारत को न हरा पाने वाली टीमें

  • भारत बनाम पाकिस्तान: 7 मुकाबले- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम केन्या: 4 मुकाबले- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम आयरलैंड: 2 मुकाबले- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम नीदरलैंड्स: 2 मुकाबले- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम यूएई: 1 मुकाबला- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम नामीबिया: 1 मुकाबला- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम अफगानिस्ता: 1 मुकाबला- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम बरमूडा: 1 मुकाबला- भारत ने सभी जीते
  • भारत बनाम ईस्ट अफ्रीका: 1 मुकाबला- भारत ने सभी जीते.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा 7 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों के बीच वर्ल्ड कप की पहली भिड़ंत 4 मार्च, 1992 को हुई थी. वहीं दोनों ने आखिरी मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में खेला था. अब 2023 के टूर्नामेंट में दोनों टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG Live Streaming: वॉर्म-अप मैच में भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *