‘फैमिली स्टार’ ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर का चला जादू – India TV Hindi
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘फैमिली स्टार’ तो रिलीज होते ही छा गई है। लोगों को फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट बहुत पसंद आ रही है। ‘फैमिली स्टार’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिला है। वहीं पहली बार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर को स्क्रीन पर रोमांस करते देखा गया। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री सभी का दिल जीत रहा है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। अब ‘द फैमिली स्टार’ के रिलीज होने के बाद इसके पहले दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है।
फैमिली स्टार का दूसरे दिन का कलेक्शन
परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं इस फिल्म की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया है। काम स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ‘फैमिली स्टार’ ने दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस शानदार कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले दिन पूरे भारत में लगभग 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म फैमिली स्टार का धमाका
शनिवार, 06 अप्रैल, 2024 को ‘फैमिली स्टार’ की तेलुगु में कुल 28.62% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। वहीं ‘द फैमिली स्टार’ तेलुगु (2डी) थिएटरों में ऑक्युपेंसी…
- सुबह के शो: 18.50%
- दोपहर के शो: 30.28%
- शाम के शो: 30.26%
- रात्रि शो: 35.44%
फिल्म फैमिली स्टार की कास्ट
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रॉम-कॉम फिल्म ‘फैमिली स्टार’ में दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकी जैसे एक्टर्स भी हैं। ‘फैमिली स्टार’ में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। निर्देशक परसुराम की विजय देवरकोंडा के साथ ये दूसरी फिल्म है।