मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सूर्या को IPL 2024 में खेलने के लिए नहीं मिली क्लीन चिट – India TV Hindi
IPL 2024 Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी से मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में वह आईपीएल 2024 के लिए अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
सूर्यकुमार यादव टखने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। वह अभी भी आईपीएल में फिट नहीं हो सके हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने सूर्यकुमार यादव को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में अब 21 मार्च को उनका एक और फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वह इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उनको आईपीएल में खेलने के लिए मंजूरी मिल सकती है।
सूर्यकुमार यादव का टूटा दिल
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने टूटा हुआ दिल लगाया है। कहीं ना कहीं नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने मंजूरी ना मिलने से वह भी दुखी हैं। बता दें, टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलने जाने है। ऐसे में ये लीग वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम भी है।
सूर्या को IPL में खेलने के लिए नहीं मिली क्लीन चिट
सूर्या को वापसी के लिए करना होगा इंतजार
सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्हें दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट लगी थी। चोट के कारण उन्होंने इस साल एक भी मैच नहीं खेला है। बता दें सूर्यकुमार यादव मुंबई के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में उनका बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 139 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.17 की औसत और 1 शतक की मदद से 3249 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान तो क्या होगा? PCB चीफ ने बताया अपना प्लान
भारतीय टीम में नहीं मिला मौका, अब लिया बड़ा फैसला; इस देश में मैच खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी