‘गदर 2’ फेम सिमरत कौर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, शिव भक्ति में दिखीं लीन – India TV Hindi
सिमरत कौर को अमीषा पटेल और सनी देओल की ‘गदर 2’ से खूब नेम फेम मिला है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने शानदार काम से खूब सुर्खियां बटोरी है। अमीषा पटेल और सनी देओल संग स्क्रीन शेयर कर चुकी सिमरत कौर ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने गर्भ गृह और नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना भी की। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस सिमरत कौर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दी। सिमरत तेलगु सिनेमा और बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।
महाकाल के दर्शन करने पहुंची सिमरत कौर
फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा में से एक सिमरत कौर रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची थी। सिमरत कौर करीब दो घंटे तक मंदिर में रही हैं। इस दौरान उन्होंने रजत द्वारा से बाबा महाकाल के दर्शन भी किए। साथ ही उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भ ग्रह में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। एक्ट्रेस बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुईं।
शिव भक्ति में लीन हुईं सिमरत कौर
भस्म आरती और जलाभिषेक के बाद सिमरत ने चांदी के द्वार से भगवान के दर्शन करते हुए माथा टेककर आशीर्वाद लिया। सिमरत ने जो तस्वीरें बाबा महाकाल के दरबार से शेयर की हैं उसमें वह बेबी येलो कलर का सूट और वाइट स्वेटर पहने नजर आईं। सिमरत कौर ने ॐ का तिलक भी लगाया था। इस दौरान सिमरत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कार्य और दर्शन व्यवस्था की तारीफ भी की।
सिमरत कौर इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
‘गदर 2’ एक्ट्रेस सिमरत कौर ने इस फिल्म में मुस्कान का रोल किया था। सिमरत ने तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सिमरत तेलुगु फिल्म ‘प्रेमथो मी कार्तिक’, ‘परिचयम’, ‘नीशू’, ‘डर्टी हरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
विक्रांत मैसी ने इस किरदार को निभाने के लिए की थी कड़ी मेहनत, ’12वीं फेल’ एक्टर का बड़ा खुलासा
वैजयंतीमाला से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, तारीफ में पढ़े कसीदे