तब्बू, करीना-कृति ने एक साथ लगाई पर्दे पर आग, ‘नैना’ में दिखा दिलजीत-बादशाह का स्वैग – India TV Hindi
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ का पहला ट्रैक ‘नैना’ रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही इस गाने की चर्चा शुरू हो गई है। इस म्यूजिक वीडियो में फिल्म की तीनों लीड एक्ट्रेसेज तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एक साथ नजर आ रही हैं और वो भी बेहद हॉट अंदाज में। इस गाने को दिलजीत दोसांझ और बादशाह ने अपनी आवाज दी है। 5 शानदार सितारों वाला ये गाना काफी दमदार है। ‘क्रू’ की रिलीज से पहले ये गाना फैंस की बेकरारी बढ़ाने के लिए काफी है।
दिलजीत और बादशाह का गाना है कमाल
अपने अनोखे अंदाज और बेमिसाल स्वैग के लिए जाने जाने वाले दिलजीत और बादशाह ‘नैना’ में अपनी अलग वाइब लेकर आए हैं और इसे धमाकेदार एनर्जी और कैची बीट्स से भर दिया है। ये गाना हर किसी नाचने पर मजबूर करने वाला है। ये गाना जैसे ही प्ले होता है दिलजीत की दिल छू लेने वाली आवाज श्रोताओं को ताल और मेलोडी की दुनिया में ले जाती है, जबकि बादशाह का सिग्नेचर रैप ट्रैक को और भी जोश से भर रहा है।
एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैम गेम
यह म्यूजिक वीडियो किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। इसमें तीन सबसे हिट एक्ट्रेसेज तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एक साथ धमाल करती नजर आ रही हैं। इनका स्टाइल और लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है। दमदार बिट्स, आकर्षक विजुअल्स और पॉवरफुल परफॉर्मेंस वाला ये गाना एक्ट्रेस को कमाल के अवतार में पेश कर रहा है। गाने को देखकर आप ये कह सकते हैं कि फिल्म में भी उनकी ग्लैम गेम देखने को मिलने वाला है।
यहां देखें गाना
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन एक एयरहोस्टेस के रोल में नजर आएंगी, जो एक खास मिशन पर दिखेंगी। फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है।
ये भी पढ़ें: सोफे पर बैठे रणवीर सिंह, नीचे आमिर खान, दीपिका पादुकोण को किया इशारा, फिर ली क्रेजी फोटो
आलिया भट्ट की गोद में राहा, करीना कपूर संग कराया मेकअप, देखें अनदेखी तस्वीरें