Tata Motors to demerge Commercial Vehicles and Passenger Vehicles businesses in two separate listed companies
Tata Motors Demerger: टाटा समूह की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के डिमर्जर पर मुहर लग गई है. टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स के कारोबार को अलग इकाई में शामिल किया जाएगा जबकि दूसरे इकाई में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स , जेएलआर और उससे जुड़े इंवेस्टमेंट को मिलाकर एक अलग कंपनी बनाई जाएगी.
रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि ये डिमर्जर एनसीएलटी के स्कीम ऑप अरेजमेंट के जरिए लागू किया जाएगा. साथ ही टाटा मोटर्स लिमिटेड के सभी शेयरधारकों के पास दोनों ही कंपनियों के शेयर होंगे. टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles), पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) भी शामिल है और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने बेहद मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. 2021 के बाद से ही इन सभी कारोबार अपन अपने सीईओ के निगरानी में स्वतंत्र रूप से काम करती रही हैं.