Business

Rajasthan Royals Release New Jersey For IPL 2024 Designed By Yuzvendra Chahal With One Twist Watch

Rajasthan Royals Jersey For IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जर्सी रिलीज़ कर दी है. इस बार टीम की जर्सी किसी डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डिज़ाइन की है, ऐसा राजस्थान की टीम ने बताया, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. राजस्थान टीम की तरफ से पहले ऐसा बताया गया कि इस बार की जर्सी चहल ने डिज़ाइन की, लेकिन बाद में इस बात का खुलासा किया गया कि असल में जर्सी चहल ने डिज़ाइन नहीं की. 

सोशल मीडिया पर राजस्थान ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें चहल डिज़ाइनर के रूप में दिखाई दिए. उनके हाथ में एक में ब्रश भी दिखाई दिए, जिससे वो टीम की जर्सी डिज़ाइन करते हुए दिख रहे थे. वीडियो में एक अतरंगी की जर्सी दिखाई गई, जिसके नीचे लिखा गया, “2024 राजस्थान रॉयल्स मैच डे किट युजेंद्रव चहल ने डिज़ाइन की.” 

लेकिन वीडियो में आगे दिखाया गया कि चहल ने जो जर्सी डिज़ाइन की थी, वो उसे पहनकर बाहर जाते हैं. जर्सी के पीछे एक ट्रक भी नज़र आ रहा था, जहां पर नंबर लिखा जाता है. इसके बाद चहल कुछ लोगों से पूछते हैं कि जर्सी कैसी लग रही है, जिसमें जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन भी शामिल होते हैं. हालांकि चहल की डिज़ाइन की हुई जर्सी किसी को भी पसंद नहीं आती है. 

फिर वीडियो में आगे 2024 के लिए डिज़ाइन की गई रियल जर्सी दिखाई जाती है. वीडियो में इस जर्सी के नीचे लिखकर आता है, “मैच डे किट जो चहल ने नहीं डिज़ाइन की.” इस तरह राजस्थान ने अपनी जर्सी रिवील की. 

पिछले सीज़न क्वालिफाई नहीं कर पाई थी राजस्थान

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. 14 में से 7 लीग मैच जीतने के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: ‘हर प्लेयर को सचिन के पैर छूने होते हैं…; जब पहली बार मास्टर ब्लास्टर से मिले विराट कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *