Business

एडेन मार्कराम की जगह इस प्लेयर के हाथ में हैदराबाद की कमान, IPL 2024 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी – India TV Hindi


Image Source : IPL
aiden markram

Sunrisers Hyderabad Captain: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिमसें टीमें 7 अप्रैल तक मुकाबले खेलेंगी। बाकी के शेड्यूल का ऐलान आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा। लेकिन अब आईपीएल 2024 से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है। 

इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सनराइजर्स हैदराबाद ने नए कप्तान की घोषणा की है। पिछले सीजन हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते थे और हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। 

हैदराबाद ने चुकाई बड़ी रकम

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मोटी रकम देकर खरीदा था। हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए 20.50 करोड़ रुपये चुकाए थे। पैट कमिंस बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा निचले क्रम पर उतर वह तेज बैटिंग भी कर सकते हैं। कमिंस आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। 

IPL में ले चुके हैं इतने विकेट

पैट कमिंस ने आईपीएल में साल 2014 में पहली बार खेला था। आईपीएल में कमिंस ने कुल 42 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं और 379 रन बनाए हैं। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। उनके पास अनुभव है, जो हैदराबाद की टीम के काम आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: 

147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार होगा ऐसा, अश्विन के 100वें टेस्ट से जुड़ा कनेक्शन

टेस्ट मैच से बाहर हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का अचानक किया गया ऐलान

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *